ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद, अब पाकिस्तानी सेना ने इसका जवाब देते हुए कार्रवाई की है. आंतरदृष्टि से कहा गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने सरवन शहर के पास, पाक-ईरान सीमा से समीप, सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के लगभग 20 मील अंदर, एक आतंकवादी समूह के स्थानों पर एयरस्ट्राइक किया है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस तथ्य की सूचना दी है कि इस हमले के परंपरागत बाद, आतंकियों के ठिकानों में भी भयंकर आग लग गई है, जिससे आसपास के क्षेत्र में धूआं फैला. विरोधी देश के आधिकारिक स्रोत के अनुसार, ईरान में इस मिसाइल और ड्रोन हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, लेकिन अब तक ईरान ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
Also Read: Pakistan conducts strikes against militant groups inside Iran
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक:
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट पाकिस्तान डेली के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फ्रंट के ठिकानों को निशाना बनाया. इसने पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस एयर स्ट्राइक के बाद का एक कथित फुटेज भी जारी किया है, जिसमें वहां एक बड़ा सा गड्ढा बना दिख रहा है. वीडियो में वहां घटनास्थल पर कई लोग टॉर्च लेकर खड़े दिख रहे हैं.
Also Read: Praggnanandhaa defeats world champion Ding Liren
पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि बलूच लिबरेशन फ्रेंट ने बयान जारी करके अपने कैंप पर हवाई हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान के सिस्तान-ब्लूचिस्तान प्रांत में 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में मौजूद बीएलए के 7 ट्रैनिंग कैंप को निशाना बनाया है.
Also Read: ईरान-पाकिस्तान संबंध: बात आख़िर यहाँ तक कैसे और क्यों पहुँची?
गुलाम अब्बास शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि बलूच लिबरेशन फ्रेंट ने बयान जारी करके अपने कैंप पर हवाई हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान के सिस्तान-ब्लूचिस्तान प्रांत में 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में मौजूद बीएलए के 7 ट्रैनिंग कैंप को निशाना बनाया है.
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case