बेंगलुरु में मंगलवार को आयोजित टेक समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्री-रिकार्डेड वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के टैलेंट की सराहना की और कहा कि इसके बदौलत ही आज देश ने ग्लोबल इनोवेटिव इंडेक्स में बेहतर दर्जा हासिल किया है।
बेंगलुरु टेक समिट-2022 के 25वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्री-रिकार्डेड संदेश में कहा, ‘भारत ने इस वर्ष ग्लोबल इनोवेटिव इंडेक्स में 40वां रैंक हासिल किया है। साल 2015 में हम 81वें स्थान पर थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ 8 सालों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा 60 मिलियन से 810 मिलियन पर आ गया है। स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा भी बढ़ा है पहले यह 150 मिलियन था। अब यह 750 मिलियन हो गया है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पैठ बन रही है।’
More Stories
Three key uncertainties as Trump’s tariffs take effect
Sikandar Day 3: Post-Eid Dip, Earns ₹19.5 Cr
ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ