इस्राइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध में अबतक 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि गाजा पट्टी में करीब 3000 लोगों की जान गई है। मंगलवार को गाजा पट्टी के अस्पताल में हुए धमाके के बाद, कई और लोगों की मौके पर मौत की खबरें आई हैं। इस दौरान, हमास ने बनाए गए सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयारियों की घोषणा की है, लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त रखी है।
Also Read: X: यूजर्स को अब लाइक-रिपोस्ट के लिए चुकानी पड़ सकती है कीमत
मंगलवार को गाजा पट्टी में हुए हवाई हमले की जिम्मेदारी इस्राइली वायु सेना (आईडीएफ) ने नहीं ली है। आईडीएफ ने इस हमले के लिए फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद सैन्य समूह के असफल रॉकेट लॉन्च को जिम्मेदार ठहराया है। इस्राइली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आईडीएफ की परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण के अनुसार, इस्राइल की तरफ रॉकेटों की श्रृंखला छोड़ी गई थी जो अस्पताल के आसपास से गुजरी और वहीं फट गई। इस हमले के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन जिम्मेदार है।
Also Read: SA vs NED: अब सेमीफाइनल दौड़ इतनी आसान नहीं रहेगी
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस्राइल के इस हमले में 300 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 500 लोगों के मरने की जानकारी दी है। फलस्तीन के एक अधिकारी ने मंगलवार को हुए इस हमले को नरसंहार बताया है। उन्होंने कहा, अब चुप्पी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Also Read: नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए यह तीन खिलाड़ी
हमास बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार
शनिवार सात अक्तूबर को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड बैटल के तहत हमास ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले के दौरान आतंकियों ने सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया। हमास के उच्च स्तरीय अधिकारी ने बताया कि उन्होंने करीब 200-250 लोगों को बंधक बनाकर रखा है। मंगलवार को गाजा सिटी अस्पताल पर हमले के बाद हमास बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने को तैयार हो गया, लेकिन इसके लिए उसने इस्राइल के समक्ष एक शर्त रखी है। दरअसल हमास ने कहा कि यदि इस्राइल गाजा पर हमला करना बंद कर दे तो वह बंधकों को रिहा कर देगा।
Also Read: WhatsApp Rolling Out New Shortcuts To Quickly Lock Chats
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक बैठक के बाद बताया कि अमेरिका और इज़राइल गाजा के निवासियों के लिए चिकित्सा सहायता और जीवन बचाने के उपकरण की आपूर्ति के लिए चर्चा कर रहे थे। साथ ही, सोमवार को इज़राइल गाजा को पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए सहमत हुआ।
Also Read: वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने किया उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
More Stories
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office