November 22, 2024

News , Article

stock market

हिंडनबर्ग का भारत के स्टॉक मार्केट पर हमला नाकाम, रविशंकर प्रसाद ने निवेशकों को सराहा

भारत के शेयर मार्केट को धराशायी करने के मकसद से जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सोमवार को भारतीय निवेशकों ने आईना दिखा दिया. रिपोर्ट के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर झूम रहा है. सेबी ने निवेशकों से शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की थी. आज मार्केट में यह विश्वास दिखा भी.

बीजेपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को बड़ी साजिश करार दिया. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर हिंडनबर्ग के हमले के बाद भी भारतीय शेयर बाजार स्थिर है, ये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वे निवेश को सलाम करते हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनका टूलकिट गैंग देश के खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने चेताया कि अगर देश का स्टॉक मार्केट अस्थिर होगा, तो इसका सीधा असर छोटे निवेशकों पर पड़ेगा।

Also read: जहानाबाद के वाणावार सिद्धेश्वर धाम में मची अफरा-तफरी

हिंडनबर्ग वाले शायद राहुल गांधी के मित्र: भाजपा

इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी इस मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि हिंडनबर्ग वाले शायद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मित्र हो सकते है. हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर की गई एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग ने जो खुलासा किया है वह ख़ुद को बचाने के लिए है.मैं राहुल गांधी से यह पूछता हूं कि आपने क्यों नहीं कहा कि हिंडनबर्ग की जाँच सेबी कर रही है. 

Also read: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या: AIIMS, RML डॉक्टर हड़ताल पर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेरा

वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सोमवार को दोपहर के कारोबार में बढ़त दर्ज की. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक 400.27 अंक उछलकर 80,106.18 के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 105.3 अंक चढ़कर 24,472.80 पर रहा. इससे पहले सेंसेक्स 479.78 अंक गिरकर 79,226.13 अंक पर और निफ्टी 155.4 अंक फिसलकर 24,212.10 अंक पर आ गया था.

Also read : देश के कई राज्यों में भारी बारिश, उत्तराखंड का देहरादून-रुड़की हाईवे पानी में डूबा; कई इलाके जलमग्न