December 23, 2024

News , Article

Foxconn

भारत चीन से बेहतर, जल्दी बनेगा उत्पादन हब: फॉक्सकॉन अध्यक्ष

फॉक्सकॉन के प्रमुख यंग लू ने दावा किया है कि चीन ने दुनिया के उत्पादन हब के रूप में बनने में करीब 30 साल लगा दिए हैं, और इसकी तुलना में भारत को इसके लिए इतना समय नहीं लगेगा। उन्होंने भारत में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन का समर्थन किया और यह बताया कि यहां के सुधार और नीतियां इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन के लिए एक प्रौद्योगिकी एकोसिस्टम के विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर पैदा कर रही हैं।

Also Read: US Open 2023: रोहन बोपन्ना ने 43 की उम्र में फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास

एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने बातचीत में उनसे पूछा कि भारत में मेक इन इंडिया के तहत मोबाइल फोन के बाद टैबलेट और लैपटॉप भी बनाए जाने लगे हैं। यहां उत्पादन को लेकर वे क्या सोचते हैं? जवाब में होनहाई टेक्नोलॉजी ग्रुप के नाम से जानी जाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग ने कहा, ‘हमने इतिहास में हमने देखा है कि चीन को उत्पादन इको-सिस्टम बनाने में 30 साल लग गए थे।

Also Read: ‘जवान’ फिल्म ऑनलाइन लीक: शाहरुख खान, एटली की फिल्म पायरेसी का शिकार

इसमें शक नहीं कि भारत को भी ऐसा करने में उचित समय लगेगा लेकिन उसके पास   व्यापक अनुभव है, इसलिए उसे ऐसा इको-सिस्टम बनाने में कम समय लगेगा।

Also Read: CEO of Shemaroo Entertainment Hiren Gada arrested for tax fraud of Rs 70 crore

Foxconn CEO young Liu and PM Narendra Modi
Foxconn CEO young Liu and PM Narendra Modi

मददगार होगा एआई

यंग लू ने कहा, भारत के सामने बहुत कुछ वैसी ही परिस्थितियां आएंगी, जैसी चीन के सामने विकसित होते वक्त आईं। फिर भी 30 साल पहले के मुकाबले इस बार चीजें अलग होंगी। आज वातावरण 3 दशक पहले जैसा नहीं है। उस समय हमारे पास जनरेटिव एआई या किसी अन्य तरह का एआई नहीं था, आज है।

Also Read: B.com के बाद इन 5 सेक्टर्स में, मिलेंगी लाखों करोड़ों की नौकरी

भारत महत्वपूर्ण देश बनने जा रहा

यंग ने कहा, ‘बीते कुछ वर्षों में भारत में हो रहे विकास को हर कोई देख सकता है। अब समय आ गया है। एक देश के तौर पर पूरी तरह विकसित होने की भारत की बारी है। अगर चीजों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो भविष्य में उत्पादन के मामले में भारत एक बहुत महत्वपूर्ण देश बनने जा रहा है।’

Also Read: PM Modi Urges Rules-Based Global Order at ASEAN-India Summit

भारत में विकास के बड़े अवसर: फॉक्सकॉन अध्यक्ष

उन्होंने पूछा कि क्या भारत का विकास पूरी तरह इतिहास में हुए अन्य देशों के विकास की तरह होगा? फिर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इतिहास के आधार पर अनुमान लगाने चाहिए। हालांकि यह दिख रहा है कि भारत में इकोसिस्टम और औद्योगिक श्रृंखला विकसित करने के हमारे सामने आज बहुत बड़े अवसर हैं।’

Also Read: 28% GST on deposit refunds issued by online gaming portals, casinos