पेरू में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, पेरू के तट के पास शुक्रवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि इस भूकंप के बाद अब सुनामी का भी खतरा बन गया है।
रायटर, लीमा की रिपोर्ट के अनुसार, पेरू में शुक्रवार को महसूस किए गए इन भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने पुष्टि की है कि पेरू के तटीय क्षेत्र के पास 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने अपने आंकड़ों के आधार पर कहा है कि इस भूकंप के बाद अब सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले, GFZ ने पेरू में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 6.9 पर संशोधित किया गया।
Also Read:भीलवाड़ा में पोती ने अपने ही दादा के घर से 90 लाख रुपए चोरी कर लिए
पेरू में आए भूकंप की तीव्रता और सुनामी की चेतावनी
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने पहले पेरू में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 6.9 पर संशोधित किया। यू.एस. नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने अपने शुरुआती आंकड़ों के आधार पर कहा था कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि, बाद में आंकड़ों की पुनः जांच के बाद, केंद्र ने सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की।
Also Read:भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। आइए जानें, इस वक्त गयाना का मौसम
More Stories
Oscars 2025: Anora wins Best Picture and four more awards
उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वन सफारी का अनुभव लिया