देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि इस बार मानसून केरल में अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है. आमतौर पर केरल में मानसून 1 जून को आता है, लेकिन इस साल इसके 26 मई के आसपास पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो सामान्य समय से करीब छह दिन पहले है. यह 2009 के बाद पहला मौका हो सकता है जब मानसून इतनी जल्दी केरल में पहुंचेगा.
Also Read : क्रेडिट की होड़ में ट्रंप: बोले- ‘भारत-पाक तनाव घटाने में ट्रेड डील का हाथ’
22 मई से मानसून की दक्षिण-पश्चिमी प्रगति; 1 जून तक केरल में दस्तक और देशभर में फैलाव
इस बीच 22 मई से दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के बाकी इलाकों, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है. इसके बाद 8 जुलाई तक यह पूरे देश को कवर कर लेता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्तूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है.
आईएमडी का अनुमान: केरल में बारिश जल्द आएगा और वर्षा सामान्य से अधिक होगी
पिछले साल 30 मई को दक्षिणी राज्य में मानसून ने दस्तक दी थी. 2023 में मानसून 8 जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में 3 जून को, 2020 में 1 जून को, 2019 में 8 जून को और 2018 में 29 मई को केरल पहुंच था. आईएमडी ने अप्रैल में 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान लगाया था. इसमें अल नीनो की स्थिति की संभावना को खारिज कर दिया गया था. अल नीनो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा से के लिए जिम्मेदार होता है. देश में भीषण गर्मी और आंधी-पानी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार मानसून अपने तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है.
Also Read : Paytm CEO को ठगने की कोशिश, जवाब मिला – “सर, पहले सैलरी तो बढ़ाओ!
More Stories
Puri YouTuber, Guest House Probed in Jyoti Malhotra Spy Case
Suryakumar Yadav holds umbrella for broadcaster in unusual post-match scenes as rain disrupts presentation ceremony
क्रेडिट की होड़ में ट्रंप: बोले- ‘भारत-पाक तनाव घटाने में ट्रेड डील का हाथ’