तेज बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में खतरे के निशान के करीब बह रही है। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से लोगो का जन – जीवन आस्थ व्यस्त है । बिहार में गंगा समेत बाक़ी नदियां जैसे घाघरा, गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी खतरे के निशान के करीब हैं।
Also Read: अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शामिल
महारष्ट्र में बाढ़ बनी दिक्कत
देश के अन्य इलाको में भी यही हाल है जिनमें महाराष्ट्र में रत्नागिरी समेत कई जिलों में देर रात और सुबह तेज बारिश हुई। रत्नागिरी और चंद्रपुर में बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। चिपलूण, खेड में बाढ़ से कोंकण रेलवे प्रभावित हुआ है। खेड के पास दीवानखावटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मलबे के कारण रेल सेवा बाधित हुई है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर चार से पांच घंटे लेट हैं। महाराष्ट्र में ट्रैक पर मलबे के कारण मुंबई जाने वाली मांडवी एक्सप्रेस खेड स्टेशन पर रुकी। वहीं, श्री गंगानगर एक्सप्रेस को कामठे स्टेशन पर, तेजस और जनशताब्दी एक्सप्रेस को रत्नागिरी में और सावंतवाड़ी दिवा को दीवानखावटी स्टेशन पर रोका गया है।
Also read: IMD issues red alert for Maharashtra, Goa, Kerala
मौसम विभाग का बारिश अनुमान
मौसम विभाग ने 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ-मराठवाड़ा (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, उत्तर कर्नाटक, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा हैं।
Also read: गौतम गंभीर को हेड कोच बनने पर मिलेगी 12.5 करोड़ सैलरी और 21 हजार अलाउंस
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’