भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 48 घंटों के लिए मुंबई सहित इन राज्यों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जिन लोगों को ओरेंज अलर्ट के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि ऑरेंज अलर्ट असल में क्या होता है? भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ऑरेंज अलर्ट का मतलब है जिन राज्यों को ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है उन्हें मंगलवार और बुधवार को 24 घंटे की अविध के भीतर कुछ खास ख्याल रखने की जरूरत है. इस एरिया में 115.5 मिमी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह कुछ सावधानियों को पालन करें.
पुणे में आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक केएस होसालिकर के मुताबिक जैसे-जैसे बारिश उत्तर की ओर बढ़ेगा मुंबई और उसके आसपास के शहरों सहित कोंकण क्षेत्र में मानसून तेज होने की संभावना है. परिणामस्वरूप, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जिससे कोंकण, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के लिए भी चेतावनी जारी की जा सकती है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई 176 मिमी बारिश के बाद 47 मिमी अतिरिक्त बारिश हुई. इस महत्वपूर्ण बारिश ने पूरे महीने की बारिश की कमी को कम करने में मदद की है. जो 21 जून को 95% थी. हालांकि, आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार की सुबह तक कमी 42% थी.
घर से बाहर निकलते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त लोगों को टेंशन होने लगती है. कई लोग तो बाहर निकलना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं वहीं कुछ लोग अगर बाहर निकलते भी हैं तो बहुत सारी सावधानियों का पालन करते हैं. बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना सेफ नहीं होता है. ऐसे में कुछ खास बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
बारिश के मौसम में जब भी बाहर निकलें तो पैरों का खास ख्याल रखें. बरसात के पानी में कई तरह की बैक्टीरिया होती है. ऐसे में पैरों में इंफेक्शन होने का डर रहता है. इसलिए पैदल चलना अवॉयड करें. जब भी बाहर से आएं पैरों को साबुन से धोएं.
बारिश में बिजली के तार से करंट लगने का डर रहता है. इसलिए बरसात में जब भी बाहर निकलें तो बिजली के तार के आसपास से गुजरने से बचें. बच्चों को लेकर बाहर निकलने से बचें.
बरसात में कीड़े-मकोड़ों से बचकर रहें. बरसात में मच्छर के जरिए डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसी मौसम में मक्खियां और कॉकरोच भी घर में पनपती हैं.
बारिश में गाड़ी संभल कर चलाएं. क्योंकि बारिश में गाड़ी स्लिप होने का खतरा ज्यादा होता है और वह गड्ढे में भी गिर सकता है. इसलिए जल्दबादी में नही बल्कि आराम-आराम से गाड़ी चलाएं.
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra