हिमाचल में बादल फटने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. शिमला, मंडी और कूल्लू में बादल फटने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग अभी भी लापता हैं. बादल फटने और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे रेस्क्यू टीमों के लिए पहुंचना मुश्किल हो रहा है. भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के अलावा, अब हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 की रही. हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
Also Read: नीट-यूजी पेपर लीक: ‘कोई व्यवस्थागत उल्लंघन नहीं हुआ, लीक सिर्फ पटना और हजारीबाग तक सीमित’
शिमला के रामपुर में बादल फटने से बाढ़
शिमला के पास रामपुर में जब बादल फटे थे तब लोग नींद में थे. राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फट गया. शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के मुताबिक, बुधवार रात श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से सरपारा, गानवी और कुर्बन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप शिमला में रामपुर उपमंडल के समेज खुड (नाला) में जलस्तर बढ़ने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 36 अन्य लापता हो गए.
Also Read: Cover Letters: Your Gateway to Career Opportunities
कुल्लू से सात लोग लापता
राज्य बादल फटने की घटनाओं के बाद नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला. कुल्लू के मणिकर्ण के मलाणा में बादल फटने के बाद मलाणा बांध की दीवार टूट गयी और ब्यास नदी अपनी सीमाएं तोड़कर बहने लगी. कुल्लू में नदी किनारे बना सब्जी मंडी का भवन पानी में बह गया. एक निर्माणाधीन इमारत भी ढह गई. कुल्लू में सात लोग लापता हैं. मलाणा पावर प्रोजेक्ट में फंसे 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जबकि चार लोग प्रोजेक्ट में अभी फंसे हुए हैं.
Also Read: Himachal Pradesh: Rescue operations underway to locate 45 missing after cloudburst
रामपुर में 36 लोग लापता
भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से रास्ते इतने खराब हो गये हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो रहा है. शिमला में एक साथ दो जगहों पर बादल फटा. रामपुर के समेच गांव के 36 लोग लापता हैं, जिनमें 18 महिलाएं शामिल हैं. वहीं मंडी के रामबन गांव तक जाने वाले तकरीबन सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं.जगह जगह झरने बह रहे हैं. मलबा-कीचड़ और चट्टानें राहत और बचाव दलों को हर एक कदम पर चुनौती दे रहे हैं.
Also Read: Job Application Best Practices: Enhancing Your Online Job Search
चंबा में बादल फटने से सड़कों और घरों को भारी नुकसान
चंबा के चुराह में बादल फटने से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. चंबा-तीसा सड़क मार्ग सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं. सैलाब के रास्ते में आए घर टूट गये तो तमाम गाड़ियां मलबे में दब गईं जिन्हें अब जेसीबी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. मंडी भी राहत और बचाव का काम जारी है. यहां बुधवार रात आए ज़लजले में दो मकान ढह गये. घर में मौजूद 11 में से दो लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके है.जबकि 8 लोग अब भी लापता हैं. राहत बचाव दल पैदल चलकर रामबन गांव तक पहुंची जहां बादल फटने के बाद सबसे ज्यादा तबाही हुई.
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case