हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगामी एक सप्ताह के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान, मनाली में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है। नदी के पास बने एक बिजली परियोजना को भी क्षति पहुँची है, और बाढ़ की वजह से पलचान में एक मकान ढह गया है।
मनाली में सोलंगनाला के पास स्थित अंजनी महादेव क्षेत्र में मध्यरात्रि के समय बादल फटने से पलचान क्षेत्र में भारी तबाही मची है। पलचान पुल पर मलबा जमा हो जाने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस बाढ़ की वजह से पलचान में एक मकान भी गिर गया और नदी किनारे बने एक बिजली परियोजना को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली, रमण कुमार शर्मा, अपनी टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुँचे और नदी तट पर बसे लोगों को सतर्क किया गया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है।
Also Read:अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के बीच फायरिंग से हड़कंप, दो कर्मचारी घायल
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें पालमपुर में 68.0 मिमी, धौलाकुआं में 44.0 मिमी, नयनादेवी में 42.6 मिमी, धर्मशाला में 35.4 मिमी, बीबीएमबी में 27.0 मिमी, डलहौजी में 25.0 मिमी, शिमला में 24.8 मिमी और चंबा में 22.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा, चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि को आए अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई। बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से वाहनों की आवाजाही डेढ़ घंटे के लिए थम गई।
Also Read:जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर
कई हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के कई भागों में आगामी सात दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इस दौरान पालमपुर में 68.0 मिमी, धौलाकुआं में 44.0 मिमी, नयनादेवी में 42.6 मिमी, धर्मशाला में 35.4 मिमी, बीबीएमबी में 27.0 मिमी, डलहौजी में 25.0 मिमी, शिमला में 24.8 मिमी और चंबा में 22.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Also Read: उत्तराखंड से लेकर मुंबई-आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश से तबाही
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
मौसम: उत्तर-पश्चिम प्रदेश व मध्य भारत में बारिश, पूर्वी भारत में 15 मई तक लू
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान