पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए; 36 घंटे में 4 आतंकियों का सफाया | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा के द्रबगाम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था।
एक आतंकी को शनिवार देर रात मार गिराया गया, जबकि अन्य दो रविवार सुबह हुई कार्रवाई में मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को घेरा रखा था, जिसके बाद एक आतंकी ढेर हो गया। मौके से दो AK-47 राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
More Stories
एयर फोर्स इंजीनियर मर्डर: चोरी थी तो दो हथियार लाया
Indian in Greece alleges racism, mocking
Woman Sues Developers for ₹16.6 Cr Over Missing Bathtub