प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में भारतीय बिजनेसमैन निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो ‘पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ’ में शामिल हुए हैं. इस पॉडकास्ट का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया है. दो मिनट के इस ट्रेलर में पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर का शीर्षक ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग’ रखा गया है. इसमें निखिल कामथ प्रधानमंत्री से विभिन्न सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिनका वह खुलकर जवाब दे रहे हैं.
Also Read: Class 12 Student Held for Sending Bomb Threat Emails to 23 Delhi Schools
PM मोदी और निखिल कामथ के बीच दिलचस्प बातचीत, ट्रेलर में दिखी घबराहट
इस ट्रेलर में PM मोदी और निखिल कामथ कई मुद्दों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में निखिल कामथ कहते हैं, “मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। मेरे लिए ये मुश्किल है.” इस पर PM मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “ये मेरा भी पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा.’
Also Read: Novak Djokovic Claims He Was ‘Poisoned’ Ahead of Australian Open Controversy
मैं भगवान नहीं हूं-PM मोदी
इस दौरान वो PM मोदी से पूछते हैं कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो उसमे क्या टैलेंट है, जिसे परखा जा सकता है. इस पर PM कहते हैं कि राजनीति में लगातार अच्छे लोगों को आते रहना चाहिए. राजनीति में ऐसे लोग आने चाहिए, जो मिशन लेकर आए हैं, न की एंबिशन (महत्वकांक्षा) लेकर. उन्होंने आगे कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री बना रहा तो मैंने भी एक भाषण दिया था. तब मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं. मुझसे भी होती हैं. मैं भी मनुष्य हूं, कोई भगवान थोड़े हूं.”
Also Read: कानपुर: गैंगस्टर ने गाड़ियों का काफिला निकालकर मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे
इस ट्रेलर में निखिल कामथ दुनिया के मौजूदा हालात पार और खासकर युद्धों को लेकर सवाल करते हैं. PM मोदी इन सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं, “हम लगातार कह रहे हैं कि हम न्यूट्रल नहीं हैं. उन्होंने कहा,’मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं.’
Also Read: मेरठ: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पति-पत्नी और 3 बेटियों की लाश मिली
PM मोदी और निखिल कामथ के बीच विचार-विमर्श
इस ट्रेलर में निखिल पीएम मोदी से सवाल करते हैं कि उनके पहले और दूसरे कार्यकाल कैसे एक-दूसरे से अलग थे. इस पर PM मोदी कहते हैं कि पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था.
Also Read: What Caused the Los Angeles Wildfires?
अपना जिक्र करते हुए निखिल सवाल करते हैं कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पैदा हुआ हो और जिसे बचपन से ये बोला गया हो कि राजनीति एक गंदी जगह है. ये बात हमारे समाज में इतनी गहराई से बैठ गई कि हमारी सोसाइटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है. इसका जवाब देते हुए PM मोदी कहते हैं कि अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते.
More Stories
AI Summit पीएम मोदी ने कहा, एआई युग मानवता के भविष्य को आकार देगा
Trump Suspends U.S. Bribery Law Impact on Adani Case
Modi Holds Pre-Washington Talks with US Vice President JD Vance