कुछ लोग बाइक चलाते समय स्टंट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। आज कल लोगों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल होने का क्रेज चढ़ा हुआ है। ऐसे में कई लोग अंटेशन पाने के लिए खतरनाक स्टंट वीडियो ( Bike Stunt Video) बनाकर उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करते हैं। अब इसी कड़ी में इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
स्टंट के वीडियो बनाने के लिए कई लोग हाथ छोड़कर बाइक तेज रफ्तार में चलाते हैं, जबकि कुछ लोग पहिए को हवा में उठाकर बाइक चलाते हैं। लेकिन एक शख्स ने लोगों की अटेंशन पाने के लिए कुछ ऐसा किया जो उसे महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक है जो खरतनाक स्टंट करते हैं। आइए जानते हैं कि इस शख्स ने स्टंट वीडियो बनाने के लिए ऐसा क्या किया?
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो केरल का है जहां पर एक शख्स ने बाइक चलाते समय फेसबुक पेज पर लाइव पर किया था। इस शख्स पर बाइक चलाते समय सुरक्षा कानून तोड़ने का आरोप लगा है। शख्स ने बताया कि उसने पेट्रोल पंप पर तेल नहीं होने की शिकायत करने के लिए बनाया था।
शाजी पप्पन नाम के फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस फेसबुक पेज पर मलयालम समाचार और ट्रेंडिंग वीडियो देखने को मिलते हैं। केरल राज्य के इडुक्की जिले के चेरुथोनी गांव का यह पूरा मामला है।
शख्स लाइव के माध्यम से लोगों की मदद करना चाहता था, लेकिन वह खुद मुश्किल में फंस गया। वीडियो को देखने के बाद स्थानीय आरटीओ अधिकारियों ने शख्स की पहचान की और उसे कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा।
आरटीओ अधिकारियों ने शख्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की और तीन महीने के लिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उसको सजा के तौर इडुक्की मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक सेवा करने के लिए कहा गया है।
इसके लिए केरल के मलप्पुरम में ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने के लिए कहा है और इसके लिए उसको खुद पैसे खर्च करने होंगे। आरटीओ आर. रामनन का कहना है कि बाइक चलाते वक्त लाइव करना, बाइक चलाते समय फोन पर बात करने से भी खतरनाक है। आरटीओ का कहना है कि लाइव करते समय शख्स का ध्यान सड़क पर नहीं होता है।
More Stories
अदाणी ने FedEx के CEO से मुलाकात की, भविष्य में साझेदारी की इच्छा जताई
How a 1982 Supreme Court verdict permitted the hiring of individuals associated with RSS
OpenAI introduces an ‘Instructional Hierarchy’ protocol for GPT-4o Mini to prevent unauthorized access attempts