अदाणी ने कहा, “डिजिटल इनोवेशन के माध्यम से ग्लोबल लॉजिस्टिक्स में क्रांति लाने वाली प्रमुख कंपनी के शीर्ष पद पर एक भारतीय को देखना गर्व की बात है।”
Also read: Arjun Babuta Misses Shooting Medal in 10m air rifle men’s final
अदाणी ने FedEx के CEO का दृष्टिकोण प्रेरणादायक बताया
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने FedEx के साथ भविष्य में सहयोग की इच्छा जताई है। सोमवार को, FedEx के CEO राजेश सुब्रमण्यम से मुलाकात की और कहा कि उनकी कंपनी FedEx के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, “डिजिटल इनोवेशन के जरिए ग्लोबल लॉजिस्टिक्स में क्रांति लाने वाली टॉप कंपनी के टॉप पोजिशन पर एक भारतीय को देखना गर्व की बात है.”अदाणी ने आगे कहा कि FedEx के CEO का नजरिया वास्तव में प्रेरणादायक है. हम भविष्य में उनके साथ काम करना चाहेंगे.
Also read:कोचिंग सेंटर में हुई 3 छात्रों के मौत मामले में पांच और गिरफ्तार, कुल सात की गिरफ्तारी
गौतम अदाणी ने X पर FedEx CEO को धन्यवाद कहा
स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) का दौरा किया. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में सुब्रमण्यम का शुक्रिया अदा किया है. सुब्रमण्यम ने हाल ही में कहा था कि भारत उनकी कंपनी के लिए एक प्रमुख मार्केट है, क्योंकि अच्छे टैलेंट और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के बीच इस देश की GDP लगातार बढ़ रही है.
Also read: Foreign investors pull ₹10,000 Cr from Indian market post-Budget
सुब्रमण्यम ने भारत को बताया प्रमुख मार्केट
FedEx के CEO राजेश सुब्रमण्यम ने अदाणी ग्रुप के प्रमुख परियोजनाओं, जैसे कि मुंद्रा में स्थित वर्ल्ड क्लास पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) का दौरा किया, जो कि इस क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की प्रमुख पहलों को दर्शाते हैं। इस दौरे के दौरान, सुब्रमण्यम ने भारत को FedEx के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट बताया और देश की तेजी से बढ़ती GDP, अच्छा टैलेंट, और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की।
More Stories
Astronauts Refute Trump’s Claim of Being Abandoned in Space
दिल्ली भगदड़ के बाद स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा और भारी भीड़
दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर हैं ये 3 खूबसूरत जगहें