November 6, 2024

News , Article

आज से 4 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज

बीते दिनों 15 अगस्त से पहले बैंकों में एक साथ कई छुट्टियां पड़ी थीं। वहीं 15 अगस्त पर भी बैंकों में कामकाज न होने की वजह से कई लोगों के बैंक से जुड़े काम अटक गए थे। अगर आपका भी कोई काम बैंक में अटका हुआ है तो आज ही इसे निपटा लें।

आज से फिर बैंको की 4 दिन की छुट्‌टियां शुरू हो रही हैं। इसके अलावा इस महीने के बचे 14 दिनों में बैंकों में 8 दिन काम नहीं होगा। हालांकि, ये छुट्टियां अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग हैं। ऐसे में यहां देख लें कि आपके क्षेत्र में किस दिन बैंक बंद रहेंगे,। ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे बैंक
18जन्माष्टमीभुवनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
19जन्माष्टटमी (श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंतीअहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर
20श्री कृष्ण अष्टमीहैदराबाद
21रविवारसभी जगह
27चौथा शनिवारसभी जगह
28रविवारसभी जगह
29श्रीमंत शंकरदेव की तिथिगुवाहाटी
31गणेश चतुर्थीअहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी