जब से एलोन मस्क ने ट्विटर पर कब्जा किया है, वह ऐसे बदलाव कर रहे हैं जो पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करते हैं। कल उन्होंने चिड़िया के लोगो को कुत्ते के लोगो से बदल दिया। जहां अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने किए सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है, वहीं अब ट्विटर वेरिफाइड किसी को फॉलो नहीं कर रहा है।
ट्विटर ने पहले लगभग 420,000 सत्यापित खातों को फॉलो किया था। वहीं ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद कंपनी ने एक अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करने और यहां तक कि उन लोगों के लिए चेकमार्क (ब्लू टिक) हटाने की चेतावनी दी थी। एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि जिनके पास ट्विटर ब्लू सदस्यता नहीं होगी उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। लेकिन अब जब ट्विटर ने सभी को अनफॉलो कर दिया है तो यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर वेरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं।
सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे
बता दें कि अभी तक किसी सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान या जाने- पहचाने चेहरे को ही ब्लू टिक मिलता था। हालांकि अब मस्क के सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कोई भी प्रतिमाह भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है। साथ ही ब्लू टिक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। साथ ही ट्वीट में एडिट या अनडू के विकल्प भी मिलेंगे।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा