January 22, 2025

News , Article

Tinder

अब Tinder पर मिल रहा ब्लू टिक! प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाने के लिए पेश किया गया फोटो वेरिफिकेशन

डेटिंग एप टिंडर ने अपने एप में नया फीचर को जोड़ा है। इसकी मदद से लोगों के एक्सपीरिएंस को काफी मदद मिलने वाली है। बता दें कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और शानदार करने के लिए ब्लू चेकमार्क यानी Blue tick verification बैज को जोड़ दिया है। इस से सामने वाले यूजर की पहचान करना और भी आसान हो जाएगा कैसे आइए जानते है।

कंपनी ने सुरक्षा को मजबूत करते हुए इस फैसले पर अमल किया है। आपकी प्रोफाइल को वीडियो कॉलिंग के जरिए वेरिफाइड करना होगा बता दें इस से पहले कई यूजर्स ने फोटो वेरिफाइड हैं। लेकिन अगर आपका किसी से मैच होता है, तो चैट करने से पहले अपने मैच को भी ऐसा करने के लिए कह सकते हैं, यह कदम फोटो वेरिफाई करने वाले लोगों को दूसरों से बातचीत करने के तरीके पर अधिक कंट्रोल देता है।

अब वैरिफीकेशन बैज को लॉन्च किया गया है तो इस से होने वाले फायदे के बारें में बता देते है। बता दें यूजर्स उन्ही के साथ चैट के लिए सिलेक्ट कर सकते है। जिन्होने अपने अकाउंट पर ब्लू बैज को लिया हुआ है। आपको ‘फोटो वेरिफिकेशन चैट’ को सक्षम करने के लिए बस मैसेज सेटिंग सेक्शन पर जाना है, यहां आपको ऑप्शन नज़र आ जाएगा इस फोटो वैरिफीकेशन की मदद से यूजर्स की मैच होने की संभावना 10 प्रतिशत तक बड़ सकती है। वहीं इस फीचर की मदद से अब तक 40 प्रतिशत यूजर्स को उनके फोटो वेरिफिकेशन पूरा करने पर ब्लू चेकमार्क दिया गया है।