ऐपल अब सिरी सेवा के बोले जाना वाला वाक्य बदल सकती है। कंपनी वर्त्तमान में चल रहे वाक्य ‘हे सिरी’ को बदलकर सिर्फ ‘सिरी’ कर सकती है।रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि apple पिछले कई महीनों से इस सेवा पर काम कर रहा है। कंपनी सिरी की नई कमांड को अगले साल 2023 में या उससे भी अगले साल 2024 में शुरू कर सकती है।वर्तमान, दो-शब्द ट्रिगर वाक्यांश, ‘अरे सिरी’, सिरी के उस पर लेने की संभावना को बढ़ाता है।
Google Assistant में देनी पड़ती है 2 शब्दों में कमांड
Google Assistant में भी यूजर्स को ‘Ok Google’ या ‘Hey Google’जैसे 2 शब्दों की कमांड देनी पड़ती है। हालाँकि लगातार इसका प्रयोग करते हुए इन शब्दों को दोहराना नहीं पड़ता।
Microsoft में भी देनी पड़ती थी एक शब्द में कमांड
माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस असिस्टेंट Cortona में भी पहले ‘Hey Cortona’कमांड देनी पड़ती थी, लेकिन बाद में वो सिर्फ Cortona नाम के एक ही शब्द वाली कमांड पर काम करने लगा था।
More Stories
Suicide: Blames wife, wants ashes to be thrown in drain
रुबीना दिलैक को आया गुस्सा, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से मिली पति अभिनव शुक्ला को धमकी!
झारखंड में कोबरा कमांडो और पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी समेत आठ ढेर