रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी एयर फाइबर (Jio AirFiber) सेवा का शुभारंभ कर दिया है. इस सेवा का उपयोग घर और कार्यालय दोनों में किया जा सकता है. रिलायंस एयर फाइबर में उपयोगकर्ताओं को 1 Gbps तक की उच्च गति की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे आप हाई-रिज़ोल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और अविरोधित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का आनंद ले सकेंगे.
Also Read: Celebrate this Ganesh Chaturthi with 10 Different Modak Recipes
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर की घोषणा 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी, तभी से यूजर्स रिलायंस के इस धमाकेदार जियो एयर फाइबर का इंतजार कर रहे थे. अगर आप भी जियो एयर फाइबर का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसके प्लान और फीचर्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Jio AirFiber प्लान
जियो एयर फाइबर प्लान 6 महीने और 12 महीने की अवधी के लिए ले सकते हैं. जिसमें कंपनी की ओर से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. वहीं 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा. जियो एयर फाइबर के प्लान की शुरुआत मंथली 599 + GST रुपये होती है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं.
Also Read: Twitter will turn into paid service, all users will have to pay to use it
एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 Mbps और 100 mbps. कंपनी ने शुरुआती 30 mbps प्लान की कीमत 599 रु रखी है. वहीं 100 mbps के प्लान की कीमत 899 रु रखी गई है. दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे. एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है. जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
Also Read: G20 Success Belongs to India, Not Any Individual or Party: PM Narendra Modi
मैक्स प्लान
जिन यूजर्स को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. कंपनी ने 300 mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1 Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रु में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रु में 500 Mbps तक की स्पीड यूजर्स को मिलेगी और अगर यूजर को 1 Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रु खर्च करने होंगे. सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
Also Read: PM Narendra Modi Suggests Renaming Parliament Building as ‘Samvidhan Sadan’
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case