गूगल के बुधवार को 25 साल पूरे हो गए हैं, जो कि एक प्रमुख सर्च इंजन के रूप में प्रसिद्ध है। इस खास अवसर को मनाने के लिए गूगल डूडल का उपयोग किया जा रहा है। गूगल सर्च इंजन का होम पेज अब ‘Google’ से ‘G25gle’ में बदल गया है और कंपनी ने इस बदलाव के माध्यम से वे 25 साल के सफर के महत्वपूर्ण मोमेंट्स को हाइलाइट किया है। गूगल के नवीनतम ब्लॉग में एक पोस्ट के माध्यम से कंपनी ने अपने सफर की कहानी को साझा किया है।
गूगल का ब्लॉग कहता है, 25 साल पहले हमने छोटे-बड़े सवालों के जवाब ढूंढने में आपकी मदद के लिए Google Search को लॉन्च किया था। तब से अरबों लोगों ने अपने सवालों का जवाब तलाशने जिज्ञासा को संतुष्ट करने के लिए हमारे प्रोडक्ट्स का रुख किया है।
Also read :- Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team Clinches Gold
25 साल का सफर: Google का इतिहास
ब्लॉग कहता है, 1998 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है, इसमें आज के डूडल में दिखाया गया हमारा लोगो भी शामिल है, लेकिन मिशन वही रहा है- दुनियाभर की इन्फर्मेशन को व्यवस्थित करना और उसे सुलभ व उपयोगी बनाना।
गूगल के इतिहास पर नजर डालें, तो इसकी स्थापना सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज नाम के स्टूडेंट्स ने की थी। दोनों की मुलाकात 90 के दशक के आखिर में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। Google की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी। 27 सितंबर 1998 को ऑफिशियली Google Inc. को शुरू किया गया था। शुरुआत में कंपनी इस दिन को 4 सितंबर को सेलिब्रेट करती थी, जो बाद में 27 सितंबर में बदल गया।
Also read :- खाकी वर्दी देखते ही झपट पड़े कुत्ते, ड्रग डीलर ने दी रेड से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग
फिलहाल गूगल के सीईओ के तौर पर सुंदर पिचाई जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह 24 अक्टूबर 2015 से इस पोजिशन पर हैं। वह गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भी हैं। ‘गूगल डूडल’ के जरिए कंपनी हर बड़े मौके और उपलब्धि का जश्न मनाती है। कंपनी भारत के महान लोगों के जन्मदिन, त्योहारों आदि पर भी डूडल बनाती आई है।
Also read :- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी, मूडीज का दावा आधारहीन
More Stories
कैबिनेट की मंजूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5 साल और MSP में वृद्धि
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says