कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में बुधवार को आईफोन-14 सीरीज लॉन्च की गई। एपल ने इस बार आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स पेश किए। भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। आईफोन 14 प्लस को छोड़कर सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे। 14 प्लस 9 अक्टूबर से मिलेगा।
शुरुआती कीमत 79,900 रुपए
आईफोन 14 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है। आईफोन 14 प्लस को भी इन्हीं स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए है।
इसके अलावा आईफोन 14 प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए है।
More Stories
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office
जुकरबर्ग के बयान पर META ने माफी मांगी, मानहानि की चेतावनी