आधार प्रमाणीकरण एजेंसी के सर्वर से निराश्रित महिला पेंशनरों का डेटा गायब हो गया है, जिससे प्रदेश की तीन लाख निराश्रित महिलाओं का डेटा रीस्टोर नहीं हो पाया है। इनमें जिले की 2097 महिलाएं भी शामिल हैं। इस वजह से जुलाई महीने की पेंशन का भुगतान लाभार्थियों को नहीं हो सका है। महिला कल्याण विभाग द्वारा पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जाती है, जो हर तीन महीने में जारी की जाती है। आधार प्रमाणीकरण एकाउंट के माध्यम से यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है, और यह प्रणाली वर्ष 2023-24 से लागू की गई है।
Also read: AI के उपयोग से नौकरियों पर खतरा? सरकार ने बताया संभावित परिणाम
कानपुर देहात के 2097 पेंशनरों का डेटा गायब
कानपुर देहात के 2097 निराश्रित महिला पेंशनरों का डेटा आधार प्रमाणीकरण एजेंसी के सर्वर से गायब हो गया है, जिसके कारण इन लाभार्थियों को अब जनसेवा केंद्र से स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण कराना होगा। जुलाई में भेजी गई तीन माह की पेंशन की किस्त का भुगतान भी इन लाभार्थियों को नहीं हो सका है, जिससे वे परेशान हैं और उन्हें दोबारा आधार प्रमाणीकरण कराने की दौड़भाग करनी पड़ेगी। निदेशालय स्तर पर पता चला है कि साइबर अटैक के कारण एजेंसी के सर्वर पर निराश्रित महिला पेंशनरों का डेटा विलुप्त हो गया है। प्रदेश में करीब तीन लाख निराश्रित महिला पेंशनरों का डेटा प्रभावित हुआ है, जिसमें जिले की 2097 महिलाएं शामिल हैं। दोबारा आधार प्रमाणीकरण के लिए सूची समेत संबंधित बीडीओ और एसडीएम को पत्र भेजा गया है। – रेनू यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी
Also read: इंग्लैंड में चाकू हमले में दो बच्चों की मौत, नौ घायल
श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के सर्वर से गायब डेटा के कारण प्रभावित लाभार्थियों को पत्र
श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के सर्वर से गायब हुए डेटा के कारण प्रभावित निराश्रित महिला लाभार्थियों को दोबारा आधार प्रमाणीकरण के लिए संबंधित बीडीओ और एसडीएम को डीएम की ओर से पत्र भेजा गया है। हालांकि, पत्र के साथ निराश्रित महिलाओं की सूची संलग्न करने के बजाय गलती से दिव्यांगों की सूची भेज दी गई है।
Also read: अदाणी ने FedEx के CEO से मुलाकात की, भविष्य में साझेदारी की इच्छा जताई
गलत सूची भेजने पर ब्लॉक और तहसील के अफसरों की परेशानी
इस गलती के कारण ब्लॉक और तहसील के अफसर परेशान हो रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि उनके कार्यालय से कोई गलती नहीं हुई है। संबंधित ब्लॉक और तहसील से शिकायत मिलने पर सही सूची उपलब्ध कराई जाएगी। दोबारा आधार प्रमाणीकरण के लिए सही सूची समेत संबंधित बीडीओ और एसडीएम को पत्र भेजा गया है।
Also read: मनु भाकर बानी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
More Stories
Space, sea must foster unity, not conflict: PM Modi
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry