भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक नया इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ दो विकेट हासिल करते ही वह भारत के टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. अर्शदीप भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
अर्शदीप को 2023 वनडे विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला था. 25 वर्षीय इस गेंदबाज ने आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है. वह एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में टीम इंडिया की मदद करना चाहते हैं. उससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. इस दौरान उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड पर भी होगी. वह टी20 में भारत के नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं.
Also Read: ठाणे: ऑटो ने बस समेत कई वाहनों को टक्कर मारी, 3 मृत, 15 घायल
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: अर्शदीप सिंह रिकॉर्ड के करीब
जुलाई 2022 में डेब्यू के बाद से अर्शदीप ने लगातार प्रभावित किया है. उन्होंने 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.32 की रही है. नवंबर में दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद की. वह भारत के अन्य सभी तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे. उन्होंने तब भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा था.
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा यह खास व्यक्ति
अर्शदीप अब युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में 4 तेज गेंदबाज हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं.
युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
अर्शदीप सिंह- 95 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
हार्दिक पांड्या- 89 विकेट
Also Read : बरेली में 100 वक्फ संपत्तियों की जांच, सीएम योगी का बयान
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान
Emotional Bharti Singh responds to backlash for visiting Thailand during Indo-Pak conflict: ‘Aap log bahut bhole ho’