भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 अंक के कवर पेज पर जगह मिली है. अपनी असाधारण प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. हाल ही में फोर्ब्स इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में जायसवाल ने अपने करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं.
उन्होंने बताया कि अब तक के करियर का सबसे यादगार पल भारतीय टीम के लिए डेब्यू करना रहा है. इसके अलावा, उन्होंने जोस बटलर को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. जायसवाल के मुताबिक, आईपीएल में बटलर के साथ ओपनिंग करने से उन्हें काफी फायदा हुआ और उनके सोचने के तरीके में बड़ा बदलाव आया.
Also Read: आईआईटी कानपुर छात्र आत्महत्या: 37,000 की फेलोशिप, पीछे छोड़ा नोट
यशस्वी जायसवाल ने साझा किए अपने करियर अनुभव और जोस बटलर के साथ खेल के किस्से
इसके अलावा जायसवाल ने उस गेंदबाज के बारे में भी बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें काफी मुश्किल लगता है. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि “अबतक के करियर में किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल रहा है?. “, इस सवाल पर जायसवाल ने रिएक्ट किया. भारतीय युवा दिग्गज ने जो जवाब दिया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. जायसवाल ने इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि, “अबतक ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं हैं जिसके खिलाफ उन्हें खेलने में परेशानी आई हो”. जायसवाल का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है.
Also Read: फारूकी-तैयब हत्याकांड छह टुकड़ों में काटकर 21 दिन बाद जलायी चिता
यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के साथ आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव को लेकर बात की और कहा, “क्रिकेट जर्नी में आप जिस किसी भी क्रिकेटर से मिलते हैं तो आप उनसे काफी कुछ सीखते रहते हैं. मैं ये नहीं कह सकता हूं कि मैंने उनसे क्या सीखा है लेकिन आप जिन क्रिकेटरों के साथ खेलते हैं तो आपको अनुभव मिलता है. आपको उनके क्रिकेट खेलने के तरीको के बारे में पता चलता है. आप जानते हैं कि जब वो खेलते हैं तो उनका माइंड सेट क्य़ा रहता है.”
Also Read : राम मंदिर: 11 फरवरी तक वीआईपी पास फुल, बदला आरती समय
More Stories
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें
Massive Fire Engulfs Kingdom of Dreams in Gurugram
Chennai Doctor, Wife, Two Sons Die by Suicide Over Debt: Police