1. टी-20 में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक टोटल
टीम इंडिया के नाम टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। भारतीय टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 बार 200 या 200+ का स्कोर खड़ा किया है।पाकिस्तान की टीम 10 मौकों पर ही ऐसा कर सकी है।
2. घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीते
टीम इंडिया ने अपने घर में 112 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर महज 60 मुकाबले ही जीत सका है। दोनों के बीच 52 जीत का फासला है। ऐसे में भारत की बराबरी करना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम 2012-13 से घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में अजेय रही है। आखिरी बार उसे इंग्लैंड ने 2-1 से हराया था।
3. ICC के 50 ओवर इवेंट में सबसे ज्यादा बार नॉक-आउट में पहुंचे
भारत ICC के वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा बार नॉक-आउट स्टेट में पहुंचा है। वह 2011 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार टॉप-4 टीम का हिस्सा रहा है। 1983 वर्ल्ड कप के बाद की बात करें तो भारत ने 26 बार इन इवेंट नॉक-आउट में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान 18 बार ही ऐसा कर सका है।
भारत 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में उसे इस फासले को और बढ़ाने का मौका होगा। बता दें कि भारत ने 2 वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011) जीते हैं, जबकि पाकिस्तान (1992) एक ही बार चैंपियन बना है। दोनों ने वर्ल्ड कप में एक-एक फाइनल भी हारे हैं।
4. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार 12 जीत
भारत के नाम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है। पाकिस्तान ने महज एक मुकाबला जीता है। वो भी पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में उसने भारत को दस विकेट से हराया था। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को आज तक नहीं हरा पाया है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में 7 और टी-20 में 5 लगातार मुकाबले जीते थे।
5. ऑस्ट्रेलिया में बैक टु बैक सीरीज जीते
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में बैक टु बैक टेस्ट सीरीज जीती है। 2018-19 में जब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली सीरीज जीती थी तो भारत ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहला एशियाई टीम बनी थी। उसके बाद उसने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2020-2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था।
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’