क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का विश्व कप जून में होने जा रहा है. यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें दुनियाभर की टीमें अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करती हैं. इस बार का विश्व कप यूएसए और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है, जिससे क्रिकेट के प्रेमियों को इस खास महोत्सव का अवसर मिलेगा. यूएसए में यह टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है, जबकि वेस्टइंडीज ने पहले भी इसकी मेजबानी की है.
इस बार के विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जो कि पिछले बार से बढ़ी हैं. वेस्टइंडीज और यूएसए को मेजबान टीम के रूप में ठहराया गया है. इसके अलावा, पिछले विश्व कप में टॉप 8 में रही टीमें भी सीधे एंट्री प्राप्त कर चुकी हैं. इसके साथ ही, आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाली टीमें भी इस बार के विश्व कप में शामिल होंगी. इससे अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों को भी मौका मिला है. बाकी टीमें क्वालीफायर खेलकर इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी.
also read: माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट ट्रेलर हुआ जारी
क्रिकेट विश्व कप: टूर्नामेंट की तैयारियों में टीमें जुटी, दर्शकों का उत्साह उड़ाने के लिए होगा रोचक मुकाबला
आईसीसी ने इस विश्व कप को 4 ग्रुपों में बांटा है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें शामिल हैं. इसके बाद होंगे सुपर 8 के मुकाबले, जिसमें टॉप टीमें आगे बढ़ेंगी और बाकी टीमें घर लौट जाएंगी. इस वर्ल्ड कप में दर्शकों को बेहद रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. टीमें अपनी प्रदर्शन क्षमता को लेकर तैयार हैं और सभी दिग्गज खिलाड़ी अपने दम पर ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस संग्राम में टीमें अपनी शक्तियों को प्रदर्शित करके अपने देश का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगी. इस तरह से इस वर्ल्ड कप ने क्रिकेट के प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है और इसकी अत्यधिक उत्कृष्टता की आशा की जा रही है.
More Stories
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस, डायरेक्टर ने करवाया था 160 करोड़ का इंश्योरेंस
Netflix’s biggest gain came from ‘Squid Game’ and sports