राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।
Also READ: Karnataka health department bans artificial harmful colours in kebabs
अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के तीन मैचों में सिर्फ एक जीता है और उसके पास दो पाइंट हैं। अफगान ने दो मैच जीते और चार पॉइंट लेकर सेमीफाइनल में पहुंचा। 27 जून को साउथ अफ्रीका से अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 6 बजे त्रिनिदाद में होगा। रात 8 बजे इसी दिन टीम इंडिया इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी।
Also READ: Bomb Threat on London-Bound Air India Flight; Suspect Apprehended
राशिद के 4 विकेट और नवीन उल हक के निर्णायक ओवर से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 10 रन से हराया
आज बांग्लादेश से मुकाबले में राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टॉस जीता। अफगानिस्तान ने 115 रन का लक्ष्य बनाया था। Раहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अकेले लिटन दास लड़ रहे थे।
Also READ: Kangana Ranaut Sets New Release Date for Indira Gandhi Biopic “Emergency”
लिटन ने 54 रन बनाए, लेकिन कोई बल्लेबाज दूसरे छोर पर टिक नहीं सका। बंगलादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मैच जीता। इस मैच में कप्तान राशिद ने भी चार विकेट लिए।
More Stories
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office