January 22, 2025

News , Article

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की नई नवेली टीम के सामने साउथ अफ्रीका हुई बुरी तरह फ्लॉप

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की नई नवेली टीम के सामने साउथ अफ्रीका हुई बुरी तरह फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे को बड़ी जीत से शुरू किया। इस दौरे पर कंगारू टीम तीन टी20 सीरीज और पांच वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। टूर का पहला टी20 मैच डरबन में हुआ, जहां कंगारुओं ने कप्तान मिशेल मार्श और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की अद्भुत पारियों के दम पर मेजबान टीम पर 111 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 226 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन मेजबान टीम 115 रनों पर ही ढेर हो गई। मार्श को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड पहले ही मार्को जेनसन को मार डाला। लेकिन पावरप्ले खत्म होते-होते कप्तान मिशेल मार्श ने टीम को मजबूत बनाया। लेकिन इस दौरान मेहमानों ने तीन विकेट खोए।

Also Read: आकाश सक्सेना को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की

ऑस्ट्रेलिया

मार्श ने एक छोर पर लगातार रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाजी ने उन्हें लंबा साथ नहीं दिया। 7वें ओवर में स्टॉयनिस ने चौथा विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने कप्तान मार्श के साथ 97 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के नजदीक पहुंचाया। डेविड ने 28 गेंदों पर 7 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। जवाब में कप्तान मिशेल मार्श ने 49 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए।

Also Read: रक्षाबंधन के दौरान राखी-तिलक,मेहंदी लगाकर आने वाले विद्यार्थियों को दंडित न करें स्कूल: NCPCR

111 रनों के बड़े अंतर से जीता ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका ने 227 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत खराब की। स्कोरबोर्ड का दबाव कोई बल्लेबाज नहीं झेल पाया, सिवाय सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (56)। रीजा ने अर्धशतक जड़ा, तो मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज 25 रन से अधिक नहीं बना पाया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 15.3 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई। 1 सितंबर को इसी मैदान पर सीरीज का अगला मैच खेला जाएगा।

Also Read:- बायजू की मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रत्युषा अग्रवाल, दो और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया