March 12, 2025

News , Article

Shaheen Afridi

‘उसे हटा देना चाहिए…’, शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया जाए, तो पाकिस्तान की टीम और मजबूत हो सकती है. लतीफ का यह भी मानना है कि अब तक शाहीन ने कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जो मैच जिताने वाला साबित हो. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुई त्रिकोणीय सीरीज में शाहीन से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा. इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 33.16 की औसत से केवल छह विकेट हासिल किए, जो उनकी मौजूदा छवि के अनुरूप नहीं माना जा सकता.

Also read: उर्वशी रौतेला ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Cullinan, बनीं पहली एक्ट्रेस

त्रिकोणीय सीरीज में असफलता के बाद शाहीन अफरीदी से पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उन्होंने सबको निराश किया. अपनी टीम के लिए उन्होंने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल दो मैच खेले. इस बीच दो पारियों में 71 की औसत से दो विकेट विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

लतीफ ने ‘खेल शेल ऑन एक्स पर कहा, ‘शाहीन ने कब मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया? उसे हटा देना चाहिए, तभी टीम बेहतर हो पाएगी. आपको नए गेंदबाज़ ढूंढने होंगे और टीम में लाने होंगे.’

Also read: IPL 2025 से पहले SRH ने नई जर्सी दिखाई, पहली भिड़ंत RR से

शाहीन अफरीदी पर उठते सवाल: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा

करीब 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि ग्रीन टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाएगी, लेकिन खिताब तो दूर की बात. पाकिस्तान की टीम लीग चरण से ही बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई. पाकिस्तान के इस निराशजनक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़कें हुए हैं.  

पाकिस्तान का अगला दौरा न्यूजीलैंड का है. जहां उसे पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी 12 मार्च को उड़ान भरेंगे. 

Also read: 29 साल का लड़का कैसे बना कोयलांचल का ‘क्राइम किंग’

हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान. 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर. 

Also read: WPL 2025: नताली साइवर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महिला प्रीमियर लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं