November 22, 2024

News , Article

Manu Bhaker

मनु भाकर बानी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

भारत की मशहूर शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है. मनु अब ओलंपिक इतिहास की पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं. रविवार को उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Also Read: Pune: Schoolboy jumps off 14th floor to complete Blue Whale game

मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ. भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Also Read: Rapido joins the unicorn club with a $120 million funding round

मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं. सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में मेडल जीते थे. इसी तरह स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं.

Also Read: 2 Killed, 20 Injured As 18 Coaches Of Mumbai-Howrah CSMT Express Derail in Jharkhand

शूटिंग के अलावा मनु भाकर ने आजमाया है दूसरे खेलों में भी हाथ

इससे पहले भी मनु कई इंटरव्यू में खेलों के प्रति अपने प्यार का जिक्र कर चुकी हैं. वह बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग भी खेलती थीं. शूटिंग से पहले मनु भाकर ने क्रिकेट की भी ट्रेनिंग ली है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की झज्जर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीखे थे. लेकिन जब स्कूल में शूटिंग रेंज बनी तो उन्होंने शूटिंग को चुना.

Also Read: दिल्ली: नेहरू विहार में दृष्टि IAS कोचिंग को MCD ने किया सील