कॉलिन एकरमैन पहले साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में खेलते थे, लेकिन अब वे नीदरलैंड्स टीम में खेलते हैं। साथ ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं। इस तरह रूलोफ़ वैन डेर मर्व अंडर-19 और इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेले, लेकिन आज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं।
Also Read: Indian Wheat Prices Soar to 8-Month High Amid Festival Frenzy
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स में धर्मशाला

वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम नीदरलैंड्स मैच में टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करती है। बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर का हुआ। समाचार लिखे जाने तक, नीदरलैंड्स टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बनाए हैं। नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और कॉलिन एकरमैन फिलहाल चर्चा में हैं। 24 गेंदों पर दोनों खिलाड़ियों ने 10 रनों की भागीदारी की है। कगिसो रबाडा अब तक साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 5 ओवर में कगिसो रबाडा ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। मार्को यॉन्सेन ने एक कामयाबी हासिल की है।
फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। अब तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं, दोनों मुकाबले में टेंबा बावूमा की टीम को जीत मिली है।
Also Read:- अब सेमीफाइनल दौड़ इतनी आसान नहीं रहेगी
More Stories
Box Office: दर्शकों को पसंद आया टॉम क्रूज का एक्शन, जानें ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे
Indirect Dig At Gautam Gambhir? Sunil Gavaskar Makes Explosive KKR Comment
Officials Recommend Metro Act, Parking, and Revenue Changes