माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब तो सीएसके के भी पूर्व कप्तान हो चुके एमएस धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकती है। उन्होंने पहले ही कप्तानी छोड़ दी है और रुतुराज गायकवाड को कमान सौंप दी गई है। इस बीच, धोनी फील्डिंग के दौरान मैदान में हैं और गायकवाड की मदद भी कर रहे हैं, लेकिन फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए भी बेहद उत्सुक हैं। धोनी भी फैंस की आशाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान, कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों को खेला, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने एक अद्वितीय रिकॉर्ड स्थापित किया।
Also read: नागपुर के मानकापुर में भयानक सड़क हादसे में कई वाहनों की टक्कर
धोनी ने तीन गेंदों पर रचा इतिहास, एक रन का कमाल
केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में, जब टीम को केवल तीन रनों की आवश्यकता थी, उस समय धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। क्रीज पर आकर, उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों को खेलकर एक रन बनाया। इसके बाद, अंतिम ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच के दौरान, धोनी ने एक और नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिससे वे अपने ही साथी रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ गए हैं।
Also read: Athletic Bilbao beats Mallorca on penalties to win first Copa del Rey
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में सफल रन चेज के बाद सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। यह रिकॉर्ड पहले रवींद्र जडेजा के नाम था, जिन्होंने 27 बार नाबाद रहे थे, लेकिन अब धोनी ने इसे 28 बार तक पहुंचा दिया है। यहां, वे चेन्नई के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे आईपीएल करियर की बात कर रहे हैं। मैच में नंबर तो रवींद्र जडेजा का ही आने वाला था, लेकिन धोनी ने फैंस को खुश करने के लिए यह फैसला किया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
Also read: दुनिया की ‘कैंसर राजधानी’ बन गया भारत, दो दशकों में और बिगड़ सकती है स्थिति
More Stories
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत
President Murmu, PM Modi pay tribute to Birsa Munda
Dehradun Accident: Six Students Dead; Police Await Legal Guidance as No Complaints Filed