भारत की दो बार की मेडल विजेता निशानेबाज मनु भाकर अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आज (7 अगस्त) स्वदेश लौटीं. वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. टर्मिनल 3 के वीआईपी गेट से बाहर निकलने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ, और उनके कोच जसपाल राणा भी उनके साथ थे. इस दौरान दोनों को फूलों की मालाओं से सजाया गया, और फैंस ने उनका भरपूर स्वागत किया.
Also Read: Vinesh Phogat becomes first Indian woman wrestler to enter Olympics final
इस दौरान मनु के स्वागत में जमकर लोगों ने नारेबाजी की. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. मनु ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में जीते गए दोनों ब्रॉन्ज मेडल भी मीडिया को दिखाए.
रविवार को ओलंपिक खेलों की क्लोजिंंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी. मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगी. 22 वर्षीय मनु ने ओलंपिक निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.
Also Read: Vinesh Phogat’s Heartfelt Promise to Her Mother to bring Gold Medal
मनु भाकर ने पेरिस में भारत को दिलाए दो कांस्य पदक
मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस में पहला मेडल दिलाया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह तीन ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं थीं.
Also Read: मुहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक: एथेंस (2004)
- अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
- गगन नारंग, कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
- विजय कुमार, रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
- मनु भाकर, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
6.मनु भाकर- सरबजोत सिंह, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
7.स्वप्निल कुसाले, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
More Stories
3 Million Indians Active on Extramarital App Gleeden, Bengaluru Tops with Most Users
Uttarakhand implements the Uniform Civil Code, introduces UCC portal
भारतीय सेना के अभियान में हथियार बरामद, तीन उग्रवादी गिरफ्तार