टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बीच, बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने नए कोच और कप्तान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. इसके अतिरिक्त, कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब सभी लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि उनके जाने के बाद भारतीय टीम का नया कोच और टी20 में नया कप्तान कौन बनेगा और इन दोनों की घोषणा कब की जाएगी.
Also Read: भूकंप की तीव्रता 6.9 रिक्टर स्केल पर हुई, जो पेरू को दहला दिया, सुनामी चेतावनी जारी
इस बीच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है. फिलहाल, तूफान के कारण टीम इंडिया के साथ वह भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं. वहीं से पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने अपना नया कोच चुन लिया है, लेकिन इसकी घोषणा में थोड़ी देरी हो रही है.
Also Read: रिलायंस का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार पहुँचा
भारत के श्रीलंका दौरे पर इंडिया को एक नया कोच मिल जाएगा
जय शाह ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच के लिए इंटरव्यू आयोजित किए थे और इसके बाद दो उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. हालांकि, उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम को एक नया कोच मिल जाएगा.
Also Read: Indian Army Ready, Capable To Face All Challenges
वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे. भारतीय टीम के नए कोच के लिए गौतम गंभीर सबसे बड़े दावेदार हैं और उनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. हालांकि, अब श्रीलंका दौरे पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह टीम के कोच बनेंगे या नहीं.
Also Read:भीलवाड़ा में पोती ने अपने ही दादा के घर से 90 लाख रुपए चोरी कर लिए
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनके जाने के बाद से टीम इंडिया के कप्तान का पद भी खाली हो चुका है. जय शाह ने बताया कि फिलहाल किसी के नाम पर भी निर्णय नहीं लिया गया है. चयनकर्ता टी20 टीम के लिए नए कप्तान को लेकर अभी बैठक करेंगे और उसके बाद ही इसका फैसला किया जाएगा.
More Stories
‘अक्षय कुमार दोस्त नहीं, सिर्फ सहकर्मी हैं’ परेश रावल ने अपने कमेंट पर दी सफाई
Jammu: पाकिस्तान के असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, उरी जाएंगे उपराज्यपाल
भारत-पाक तनाव के कारण 24 एयरपोर्ट्स बंद, एयरलाइंस की ट्रैवल एडवाइजरी जारी