आईपीएल 2025 में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हराया। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोहली ने 47 गेंदों में शानदार 51 रन की पारी खेली।
क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, मैच से ज्यादा चर्चा विराट कोहली और केएल राहुल की बहस को लेकर हो रही है। आरसीबी की पारी के दौरान कोहली और राहुल के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल सामान्य और मस्तीभरा नजर आया। विराट कोहली ने केएल राहुल के ‘कांतारा’ सेलिब्रेशन पर मजाक किया। इसके बाद कोहली और राहुल गले मिलकर हंसते हुए नजर आए।
Also Read: कार्तिक आर्यन की हीरोइन के घर आई खुशखबरी, बेबी गर्ल के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने लुटाया प्यार
कोहली और राहुल के बीच बहस
दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पारी के आठवें ओवर में राहुल और कोहली के बीच किसी बात पर बहस हो गई। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बहस का जिक्र किया। तब आरसीबी को जीत के लिए 115 रन की जरूरत थी। ओवर की दूसरी गेंद के बाद कोहली विकेटकीपर राहुल के पास जाकर कुछ बोले। दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस होती नजर आई। कोहली किसी बात से साफ तौर पर नाराज दिखे। राहुल उन्हें शांत करने या सफाई देने की कोशिश करते नजर आए।
Also Read: Kesari 2: Nears Rs 100 cr, crushes Sikandar and Jatt
फैंस को कोहली का यह व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया। कई फैंस ने कोहली पर बेवजह बहस करने का आरोप लगाया। कुछ फैंस ने कोहली की तुलना रोहित शर्मा से भी कर दी। एक फैन ने लिखा कि रोहित ने कभी बेवजह बहस नहीं की। फैन ने कहा कि कोहली अक्सर अपने देश के खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोहली के इस बर्ताव पर फैंस ने खूब चर्चा की।
Also Read: सत्य का शोध करने निकले देश के पहले महात्मा फुले की कहानी, स्कूलों में मुफ्त दिखानी चाहिए फिल्म
राहुल ने मनाया था ‘कांतारा’ वाला जश्न
जब पिछली बार आरसीबी और डीसी चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़े थे, दिल्ली ने जीत दर्ज की थी। उस मैच में शानदार पारी खेलने के बाद राहुल ने ‘कांतारा’ स्टाइल में जश्न मनाया था। राहुल ने जीत के बाद मैदान में खूंटा गाड़कर सर्कल बनाया और जश्न मनाया था। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु उनका घर है और वहां किसी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल ने कहा कि उनका जश्न उनकी पसंदीदा फिल्म ‘कांतारा’ से प्रेरित था। राहुल ने दर्शकों को दिखाना चाहा कि यह उनका मैदान है।
Also Read: Ex-Karnataka Top Cop Stabbed by Wife During Lunch Police
उन्होंने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने का अनुभव उन्हें सबसे ज्यादा है। मेगा ऑक्शन से पहले राहुल के आरसीबी में लौटने की चर्चा थी। हालांकि, अंत में दिल्ली ने राहुल को मेगा नीलामी में खरीद लिया था। बेंगलुरु के खिलाफ उस मैच में राहुल ने 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए थे। राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
कोहली ने राहुल का कांतारा’ जश्न का उड़ाया मजाक
अब जब दिल्ली में मैच हुआ जो कि विराट का घरेलू मैदान है, तो कोहली ने अहम भूमिका निभाई और उन्होंने राहुल पर तंज कसने की कोई कसर नहीं छोड़ी। 10 मैचों में छह अर्धशतक लगा चुके कोहली मैच के बाद राहुल के पास पहुंचे। उन्होंने ठीक वैसे ही सर्कल बनाया और खूंटा गाड़ने का पोज दोहराया। इसके बाद राहुल के गले लगकर हंसने लगे। वहां, मौजूद बाकी खिलाड़ी भी कोहली को ऐसा करते देख हंसने लगे। खुद राहुल भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
मैच में क्या हुआ?
अपने मैदान पर विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। जीत के लिए 163 रन का पीछा करते हुए आरसीबी ने 26 रन पर तीन विकेट गंवाए थे। इसके बावजूद आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। आरसीबी आईपीएल इतिहास में अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली पहली टीम बनी। इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
वहीं, दिल्ली नौ मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल की मदद से 162 रन बनाए। स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन और राहुल ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए और इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।
More Stories
Paresh Rawal Reveals He Drank His Urine To Recover From Knee Injury
Telangana Transfers IAS Officer Over AI Image in Land Row
क्राइम की डिजिटल मैपिंग, सबूत भेजे लैब… जानें पहलगाम हमले पर NIA की जांच कहां तक पहुंची