साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। 12 साल बाद टीम ने भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। वहीं, 2015 में धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-3 से हार मिली थी।
मंगलवार को तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। ये साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1999 में भारत ने अफ्रीकी टीम को 117 रन पर ऑलआउट किया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। वहीं, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा 49 रन शुभमन गिल ने बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव और प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने पूरी सीरीज में शुरुआती ओवर के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी कमाल की गेंदबाजी की है। उनके खिलाफ रन बनाना साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल रहा।
कैसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्तूइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्या।
जान लेते हैं पिछले मुकाबले में क्या हुआ था?
दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली थी। मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले थे। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली थी। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए थे।
जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा था। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया था और 113 रन की पारी खेली थी। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
More Stories
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Netflix’s biggest gain came from ‘Squid Game’ and sports
Over 20,000 ‘undocumented’ Indians face the threat of deportation