SRH Jersey Unveil: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा, जिसका फैंस और टीमें बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इसी दौरान, सभी टीमें अपनी नई जर्सी का फर्स्ट लुक जारी कर रही हैं। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक्स पर अपनी नई जर्सी का पहला लुक साझा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है। इस टूर्नामेंट का फैंस और टीमों दोनों को काफी इंतजार है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में होना है।
Also Read : राज्यसभा में हंगामा खरगे के बयान पर विवाद, भाजपा ने की माफी की मांग
इस बीच सभी टीमें अपनी जर्सी का फर्स्ट लुक दिखा रही है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक्स पर अपनी टीम की नई जर्सी का पहला लुक शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा नजर आ रहे हैं।
Also Read : काम और जीवन संतुलन: कितने घंटे काम ठीक? बर्नआउट कर्मचारी
SRH ने IPL 2025 से पहले अपनी जर्सी का पहला लुक दिखाया
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक शर्मा पेपर पर स्केच बनाते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद हैदराबाद की टीम की जर्सी पहनकर अभिषेक ईशान किशन समते साथी खिलाड़ियों के साथ दिखते हैं।
Also Read : बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने किया था डेब्यू
सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पर ड्रीम 11 और केंट का लोगो बना हुआ है और वह ऑरेंज और ब्लैक रंग की जर्सी हैं। वीडियो को ‘हर धागे में आग’ कैप्शन के साथ विद फायद हैशटैग दिया गया है।
Also Read : होली से पहले रेलवे ने वेटिंग टिकट नियम में किया बड़ा बदलाव, जानें नया आदेश
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी आईपीएल 2025 में पैट कमिंस के पास है। हैदराबाद की टीम में ईशान किशन भी शामिल है। टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को अपने घरेलूमैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है।हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे। वहीं तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, एडन जम्पा और कमिंस फ्रंट से गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। 2024 के सीजन में एसआरएच को फाइनल में कोलकाता की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read : PM मोदी का मॉरीशस में भव्य स्वागत
SRH का मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे जो फैंस को मिलेगी फ्री में टिकट
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच के लिए 2 टिकट खरीदते हैं तो उसपर एक जर्सी फ्री में मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने ही इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआती 2 मैच अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में ही खेलेगी।
More Stories
Complaint Filed Against Mohan Babu 20 Years After Actor’s Death
‘उसे हटा देना चाहिए…’, शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान?
Kim and Khloé Kardashian Panic Over Lost Diamond at Ambani Wedding in New Trailer for Season 6