भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा की है। बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय महिला टीम दिसंबर के महीने में मुंबई में 5 टी20I मैच खेलेगी। पहले दो टी20I मैच 9 और 11 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला बिग बैश लीग (WBBL) के बाद सीरीज खेली। महिला बिग बैश लीग 26 नवंबर को समाप्त होगी।
अगले साल भारतीय महिला टीम खेलेगी त्रिकोणी सीरीज :
आगामी सीरीज में के बाद भारतीय टीम अगले साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणी सीरीज खेलेगी।ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2018 में टी20I खेलने भारत आई थी। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-0 से हरा दिया था।वहीं राचेल हेन्स ने सन्यास लेने की घोषणा की है। टीम की उप-कप्तान एलिसा हीली इस दौरे पर टीम की कमान संभाल सकती हैं।
More Stories
Three key uncertainties as Trump’s tariffs take effect
Sikandar Day 3: Post-Eid Dip, Earns ₹19.5 Cr
ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ