न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने एक स्टेटमेंट से जाहिर कर दिया है कि वे आक्रामक कप्तान साबित होंगे। वर्ल्ड कप में हार पर पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइकल वॉन ने जब इंडिया की बुराई की तो हार्दिक ने कहा कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। हार्दिक ने अग्रेसिव अंदाज में कहा- ये खेल है, आप हमेशा बेहतर की कोशिश करते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में 18 नवंबर को खेला जाएगा। BCCI इस फॉर्मेट में हार्दिक को लॉन्ग टर्म कैप्टेंसी भी सौंप सकता है।
वॉन बोले- अगर मैं इंडियन क्रिकेट चला रहा होता तो…

वर्ल्ड कप में इंडिया की हार पर माइकल वॉन ने कहा- अगर मैं भारत की क्रिकेट चला रहा होता तो मैं अपना अभिमान भूल जाता और इंग्लैंड से प्रेरणा लेता। इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने किया क्या है? कुछ भी नहीं। इंडिया वो व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रही है, जो बरसों पहले खत्म हो चुका है।
More Stories
this impact your medical bill, help you manage blood sugar better?
13 Of World’s 20 Most Polluted Cities In India
पांच साल की बच्ची की बलि, मां के सामने हत्या