महिला टी20 वर्ल्ड कप इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है, और सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी, और आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी 10 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले, आइए टीम इंडिया से जुड़ी कुछ खास बातों पर नज़र डालते हैं।
Also Read : किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर 2025 में एंट्री
भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में है
भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम शामिल है। टीम इंडिया इन सभी टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दौरान एक-एक मैच खेलेगी।
महिला टीम अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जो 4 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसके बाद, टीम इंडिया 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका, और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।
Also Read : कानपुर ट्रेन हादसा: साजिश या शरारत? एटीएस के सामने सवाल
स्क्वाड का भी ऐलान
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड निम्नलिखित है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल।
Also Read : नितिन गडकरी : चौथी बार सरकार बनने की कोई गारंटी नहीं
More Stories
गजरात में पटाखा फैक्ट्री बॉयलर फटने से 17 MP श्रमिकों की मौत
भूकंप से म्यांमार को हुआ भारी नुकसान, इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
7 free Ghibli-style AI image editors you can use online right now