फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच प्री क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा कर वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली। रोमांच से भरे इस मैच के बाद लियोनल मेसी की अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम ने सबसे पहले क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अर्जेंटीना की टीम को अगले राउंड यानी क्वाटर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा।
More Stories
Srihari LR Joins Elite Club as India’s 86th Chess Grandmaster
Ajit Agarkar finalises India A squad for first match vs England: Yashasvi Jaiswal, Ishan Kishan in; announcement soon
Influence of Gambhir Grows, “Rare” Authority Claimed Post Kohli Decision