भारतीय ओलंपिक चैंपियन और भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग के शुरुआती चरण में स्वर्ण पदक जीतकर 2023 की शानदार शुरुआत की है. अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए, चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.67 मीटर की उल्लेखनीय दूरी से भाला फेंककर विजयी हुए. इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया भर के प्रशंसकों और खेल के प्रति उत्साही लोगों से अपार पहचान और सराहना दिलाई है. दोहा डायमंड लीग इवेंट में चोपड़ा की जीत उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
जीता दोहा डायमंड लीग में गोल्ड
इस दौरान वो 90मीटर का बेंचमार्क पार करने से थोड़ा सा चूक गये लेकिन पहले ही थ्रो में हासिल की गई 88.67 की उनकी दूरी उन्हें खिताब दिलाने के लिए काफी रहा. दोहा की मुश्किल भरी परिस्थितियों में कोई और एथलीट इस एथलीट को पार नहीं कर सका.
90 मीटर की दूरी से थोड़ा चूके
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जाकूब वाडलेख ने इस प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया जो कि नीरज चोपड़ा के थ्रो से महज 4 सेमी पीछे रह गये थे. जाकूब ने 88.63 मीटर का थ्रो फेंका तो वहीं पर विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटरसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 85.88 मीटर का फेंका.
More Stories
कैबिनेट की मंजूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5 साल और MSP में वृद्धि
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says