
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने दो विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए थे और भारत ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। अक्षर पटेल ने 35 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के शाई होप ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उनका शतक बेकार गया और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच के दौरान शिखर धवन के सिर पर बाउंसर लगी और अगली गेंद पर वो आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली के फैंस ने उन्हें याद किया और मैच में उनकी कमी खली। संजू सैमसन की विकेटकीपिंग इस मैच में फिर चर्चा का विषय बनी रही। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
वेस्टइंडीज पर भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। सभी खिलाड़ियों ने पहले खड़े होकर जश्न मनाया फिर अक्षर पटेल के गल लगकर उन्हें शानदार पारी की बधाई दी। अक्षर ने इस पारी के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत की है। जडेजा के न रहने पर उन्हें मौका मिलना तय है।
More Stories
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने फिलिप्स का रिप्लेसमेंट चुना
BCCI: अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला
Nitish Rana on RR snub: “One person never takes the call”