43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और वह इस लीग के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं। पिछले सीजन से ठीक पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया था। आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, और प्रशंसक धोनी को चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
Also read : सुनीता विलियम्स का डॉल्फिन ने समुद्र में किया अद्भुत स्वागत, वीडियो वायरल
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने धोनी के संन्यास पर बात की है। उन्होंने बताया कि सीएसके के पूर्व कप्तान खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और अगर वह संन्यास नहीं लेते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। उथप्पा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है। एमएस का खेल के लिए प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है। इसी वजह से वह खेल भी रहा है। इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है। अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है। अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी। और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला।
Also read : महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की चांदी, जॉन की ‘द डिप्लोमैट’ का रहा ऐसा हाल
धोनी का आईपीएल 2025 में वापसी: फैंस को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की उम्मीद
43 वर्षीय धोनी आईपीएल के 18वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। धोनी ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और वह इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने पिछले सीजन से ठीक पहले सीएसके की कमान छोड़ दी थी जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान बनाए गए थे। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके पिछले सत्र में पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी।
Also read : नागपुर में आखिर हुआ क्या… 2 अफवाहों से भड़के लोग
थप्पा ने आगे कहा- जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबरदस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं। पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली। धोनी ने कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आईपीएल नियम के अनुसार पांच साल या इससे अधिक समय पहले संन्यास ले चुके खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर माना जाता है इसलिए सीएसके ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। धोनी ने हाल ही में संकेत दिए थे कि उनमें कुछ वर्ष और खेलने की क्षमता शेष है।
More Stories
Shah Rukh Khan Sports Rs 21-Crore Watch at Met Gala 2025 – Here’s Why It Costs a Fortune
ऑपरेशन सिंदूर ने बॉलीवुड में भरा जोश, अक्षय बोले- जय हिंद; अनुपम समेत इन्होंने दिया रिएक्शन
Why Operation Sindoor Stands Out as India’s Unique Mission