इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा. फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. भारत की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाए.
एडिलेड में अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत का प्रतिशत कम है. कुल सात मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम पाकिस्तान बनी है. ग्रीन टीम ने नौ नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इसे पांच गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
More Stories
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत
President Murmu, PM Modi pay tribute to Birsa Munda
Dehradun Accident: Six Students Dead; Police Await Legal Guidance as No Complaints Filed