January 19, 2025

News , Article

सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने10 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा. फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. भारत की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाए.

एडिलेड में अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत का प्रतिशत कम है. कुल सात मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान:

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम पाकिस्तान बनी है. ग्रीन टीम ने नौ नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इसे पांच गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.