भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। यह खिताबी जीत भारतीय शतरंज में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं। आनंद ने अपने करियर में पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था।
Also read: राहुल गांधी को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार ने दिया पत्र
रोमांचक मुकाबले में गुकेश ने बनाया दबदबा
14 बाजियों के इस मुकाबले में गुकेश ने 7.5 अंकों के साथ विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि लिरेन 6.5 अंकों पर रह गए। गुरुवार की आखिरी बाजी अधिकांश समय ड्रॉ की ओर दिख रही थी, लेकिन लिरेन की एक गलती का फायदा उठाकर गुकेश ने मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के लिए गुकेश को 25 लाख डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपये) की इनामी राशि में से 13 लाख डॉलर (करीब 11.03 करोड़ रुपये) मिले।
Also read: एलन मस्क ने रचा इतिहास, 400 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपतियों की रेस में सबसे आगे
बचपन के सपने को साकार करने पर बोले गुकेश
चेन्नई के गुकेश ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा, “मैं पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में बदला।” जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बाहें उठाकर जश्न मनाया। उनका आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प इस खिताबी जीत की प्रमुख वजह रहे।
Also read: एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 अरब डॉलर से अधिक पहुंची
शतरंज की दुनिया में भारत का बढ़ता दबदबा
गुकेश की यह जीत भारतीय शतरंज के लिए बेहद खास है। इससे पहले गैरी कास्पारोव 1985 में 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने थे। गुरुवार की जीत से पहले भी गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया था। उनकी इस सफलता ने भारत को शतरंज की वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
More Stories
यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना में काम कर रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
Delhi Fog: 47 Trains, Multiple Flights Delayed; IMD Predicts Rain and Thunderstorms Next Week
HC Grants Bail to Two Accomplices of Former BJP MLA