September 19, 2024

News , Article

BWF World Championships 2022: चिराग-सात्विक की जोड़ी सेमीफाइनल में, भारत का पहला मेडल पक्का हुआ

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस भारतीय जोड़ी ने जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भारत का पहला मेडल इसी जोड़ी ने पक्का किया. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी का कांस्य पदक पक्का हो जाता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह भारत का कुल 13 वां मेडल है. वहीं डबल्स मुकाबलों में भारत ने दूसरी बार मेडल पाया है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में वुमेंस डबल्स में पदक जीता था.

इस माह के शुरू में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विश्व में 7वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में हराया. इसके साथ ही पहली बार विश्व चैंपियनशिप में अपने लिए पदक सुनिश्चित किया.

इससे पहले एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला का विजय अभियान तीन बार के गोल्ड मेडल विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ समाप्त हो गया. गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.