December 23, 2024

News , Article

BCCI को हर IPL मैच से मिलेंगे 118 करोड़ रुपए

IPL के 2023-2027 तक के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बिके हैं। इससे BCCI को बंपर फायदा हुआ है। स्थिति ये है कि IPL के एक मैच की कीमत भारत में होने वाले इंटरनेशनल मैचों से दोगुनी हो गई है। 2023 से IPL के हर मैच से BCCI 118.03 करोड़ रुपए की कमाई करेगा। इससे पहले 2018 से 2022 तक IPL के एक मैच से BCCI 54.49 करोड़ रुपए कमाता था। वहीं, टीम इंडिया भारत में जो भी टेस्ट, वनडे या टी-20 मुकाबला खेलती है उससे BCCI को 60.18 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

भारत में होने वाले 2023 तक के इंटरनेशनल मैच के मीडिया राइट्स अभी स्टार नेटवर्क के पास हैं। माना जा रहा है कि IPL के कारण अब इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स के दाम भी आसमान छूने वाले हैं।