भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ दर्द की समस्या की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। तस्कीन भारत के खिलाफ इस सीरीज में बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व भी करने वाले थे। ऐसे में उनके बाहर होने से मेजबान टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शोरिफुल बने रिप्लेसमेंट
तस्कीन की जगह पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शोरिफुल इस्लाम को उनके बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया है। क्रिकबज ने बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन के हवाले से बताया है कि तस्कीन पीठ दर्द के कारण वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे उसी हिसाब से कोई फैसला लेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि 27 साल के तस्कीन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो तस्कीन ने 9 पारियों में 4.88 की इकोनॉमी से 12 विकट झटके हैं और इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी अपने नाम किए।
भारत के खिलाफ बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड
तस्कीन का भारत के खिलाफ प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2014 से 2017 से भारत के खिलाफ वनडे कुल 6 मुकाबले खेले और इस दौरान 17.16 की औसत और 4.79 की इकोनॉमी से 12 विकेट झटके।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन ध्रुबो, एबादोत हुसैन, अनमुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, हसन महमूद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नसूम अहमद और तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम
More Stories
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत
President Murmu, PM Modi pay tribute to Birsa Munda
Dehradun Accident: Six Students Dead; Police Await Legal Guidance as No Complaints Filed